दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि WhatsApp Web क्या हैं कैसे प्रयोग करते हैं इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp Web से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं


Contents
WhatsApp Web क्या होता है
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हो जो व्हाट्सएप के बारे में ना जानता हो व्हाट्सएप और WhatsApp Web ने दुनिया में बहुत ही जल्दी अपनी छाप बनाई है यह बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल और कंप्यूटर एप्लीकेशन है व्हाट्सएप हमें कम्युनिकेशन जैसे फैसिलिटी प्रोवाइड करता है WhatsApp apk की 5 billion से भी ज्यादा डाउनलोड है और 119 million से भी ज्यादा WhatsApp apk के रिव्यूज हैं जो व्हाट्सएप में 4.3 स्टार की रेटिंग दे रखी है
WhatsApp Web फ्री मैसेंजर एप है जो लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए लांच किया गया था whatsapp web सभी प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग करता है जैसे 5G, 4G, 3G, 2G और वाईफाई
इसमें हमें कोई मैसेज और calling के लिए पैसा नहीं देना होता है पहले आप SMS का उपयोग करते थे उसकी जगह अब हम व्हाट्सएप और WhatsApp Web का प्रयोग करते हैं इसमें हम फ्री में मैसेज को सेंड और रिसीव कर सकते हैं और कॉल, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, वॉइस मैसेज को देखते हैं भेजते हैं
WhatsApp Web को मोबाइल नंबर को कनेक्ट करने पर उस नंबर के सारे चैट और नंबर व्हाट्सएप वेब में दिखने लगते हैं फ्री एप्लीकेशन में नंबर वन पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन ही आता है जिसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है
WhatsApp Web को कैसे प्रयोग करते हैं?
WhatsApp Web का प्रयोग करना बहुत आसान है अगर आप व्हाट्सएप वेब का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल और लैपटॉप या पीसी होना चाहिए सबसे पहले आपके मोबाइल में व्हाट्सएप होना चाहिए
क्योंकि व्हाट्सएप के द्वारा ही WhatsApp Web को चलाया जा सकता है
क्योंकि व्हाट्सएप में लॉगिन और साइन इन का ऑप्शन नहीं होता है इसलिए अपने मोबाइल में QR कोड को स्कैन करके व्हाट्सएप चला सकते हैं WhatsApp Web व्हाट्सएप का ही फीचर है जैसे broadcast और ग्रुप चैट व्हाट्सएप के फीचर है
Whatsapp web को कब लांच किया गया था
21 जनवरी 2015 में Whatsapp web को लांच किया गया था शुरुआत में इसे ऐंड्रॉयड और विंडोज़ फोन के लिए किया गया था लोकप्रिय होने के बाद यह है सभी user के लिए लाया गया था तब से यह दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय है
Whatsapp web के लिए क्या-क्या चाहिए
- Whatsapp web को चलाने के लिए हमें व्हाट्सएप का मोबाइल में install होना चाहिए
- उसके बाद एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए जिस पर Whatsapp web open करना है
- इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है बिना इंटरनेट कनेक्शन के व्हाट्सएप नहीं चलेगा
- कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र का होना चाहिए जिस पर web.WhatsApp.com वेब साइट ओपन कर सकें
WhatsApp Web कैसे start करते हैं
चलिए हम जानते हैं कि WhatsApp Web को लैपटॉप या डेक्सटॉप पर कैसे चलाते हैं
Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करना है उसके बाद आपको Top Right Side 3 डॉट्स ऑप्शन पर क्लिक करना है


Step 2. क्लिक करने पर आपके सामने छोटा सा popup ओपन होगा उसके बाद WhatsApp Web पर click करना है


Step 3. अब आपके सामने whatsapp web scan qr code का डिटेक्टर खुलकर आ जायेगा


Step 4. अब आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर जाना है और उसके पश्चात Browser को ओपन करना है ब्राउज़र ओपन होने के बाद आपको https://web.whatsapp.com/ को सर्च करना है


Step 5. जैसे ही आप Web.WhatsApp.com पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने qr-code को स्कैन करने के लिय आ जाएगा QR code को मोबाइल से स्कैन करते ही आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप का मैसेंजर ओपन हो जाएगा
अब आप जैसे मोबाइल में व्हाट्सएप चलाते थे उसी प्रकार आप लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप को चला सकते हैं और डाक्यूमेंट्स, फोटो, इमेजेस, चैट आदि कर सकते हैं
Why use WhatsApp Web – Whatsapp web का प्रयोग क्यों करते हैं
बहुत से ऐसे काम होते हैं जो मोबाइल से ना करके कंप्यूटर या लैपटॉप पर करना अच्छा लगता है इसे ज्यादातर Business या वे लोग जो अपना पूरा काम लैपटॉप या कंप्यूटर में करना पसंद करते हैं कुछ और भी वजह है जिसकी वजह से हम whatsapp web का प्रयोग करते हैं चलिए जानते हैं
- No Fees: व्हाट्सएप वेब के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है इसके अलावा हमें किसी की आवश्यकता नहीं पड़ती है यह पूरी तरह से फ्री होता है
- Multimedia: whatsapp web के द्वारा हम फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और वॉइस मैसेज को भेज सकते हैं
- Free Calls: इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने फैमिली और फ्रेंड से फ्री में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं
- Group Chat: आप अपने रिश्तेदार और फ्रेंड्स या कॉलेज स्टूडेंट के साथ एक ग्रुप बनाकर चैट कर सकते हैं
- No International Charges: इसमें आप से कोई भी एक्स्ट्रा रुपए नहीं लगता है जब आप नेशनल या इंटरनेशनल चैट या कॉल करते हैं तो आपसे कोई एक्स्ट्रा रुपए नहीं लगता है
- Offline Messages: whatsapp web में हम ऑफलाइन मैसेज भेज सकते हैं जैसे कि हम व्हाट्सएप पर भेजा करते हैं
- And Much More: इसमें आप अपनी लोकेशन को भेज सकते हैं कांटेक्ट एक्सचेंज कर सकते हैं कस्टम वॉलपेपर को सेट कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जिसकी व्हाट्सएप web का प्रयोग करते हैं और यह सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है
What is Difference between whatsapp and whatsapp web
- व्हाट्सएप whatsapp web से ज्यादा Secure और fast है
- बिना व्हाट्सएप इंस्टॉल किए व्हाट्सएप वेब को नहीं चला सकते हैं
- व्हाट्सएप SmartPhone में चलता है और whatsapp web लैपटॉप और कंप्यूटर में चलता है
- व्हाट्सएप एक एप्लीकेशन है लेकिन व्हाट्सएप वेब एक वेबसाइट है जिससे व्हाट्सएप वेब ओपन होता है
- व्हाट्सएप को एक बार Login करना पड़ता है लेकिन whatsapp web को बार-बार QR code scan करना पड़ता है जब हमें व्हाट्सएप चलाना होता है
QR code scan – Whatsapp web scan qr code
यदि हमें व्हाट्सएप वेब को कंप्यूटर या लैपटॉप मैं चलाना है तो बिना QR code scan किए हम व्हाट्सएप वेब को नहीं चला सकते हैं QR code आपको अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करना है उसके बाद आपको 3 डॉट्स ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद वेब WhatsApp.com पर जाकर वहां आपको क्यूआर कोड मिल जाएगा आपको बस whatsapp web scan qr code करना है करने के बाद आपके कंप्यूटर में व्हाट्सएप open हो जाएगा
is whatsapp web secure
वैसे तो यह 100% सिक्योर है लेकिन व्हाट्सएप की तुलना में व्हाट्सएप वेब कम सिक्योर है क्योंकि यह एक वेबसाइट के द्वारा ओपन होता है और व्हाट्सएप एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल होने के साथ-साथ ये गूगल प्ले स्टोर पर रहता है जिस वजह से और भी सिक्योर हो जाता है whatsapp web क्यूआर कोड का यूज करता है जिसकी वजह से यह है पूरी तरह Secure होता है
क्या QR code बदलता है
बहुत से लोग पूछते हैं कि whatsapp web scan qr code बदलता है इसका Answer है Yes 20 से 30 सेकंड के बाद व्हाट्सएप का QR code बदल जाता है वैसे तो क्यूआर कोड को आप फिर से स्कैन करके whatsapp web चला सकते हैं क्यूआर कोड बदलने से व्हाट्सएप वेब मैं कोई भी परेशानी नहीं होती है आप फिर से व्हाट्सएप QR code scan पर जाके स्कैन कर सकते हैं
क्या हम whatsapp web को download कर सकते हैं
No. व्हाट्सएप वेब को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं ना ही इसका कोई ऑप्शन डाउनलोड के लिए मौजूद है यदि आपको व्हाट्सएप वेब का यूज करना है तो आपको Web.WhatsApp.com की वेबसाइट पर ही जाकर open कर सकते हैं और ना ही यह आपको प्ले स्टोर में मिलता है हां आप मोबाइल व्हाट्सएप का विंडोज या डेक्सटॉप वर्जन चला सकते हैं आप व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं
Whatsapp Web के Function
जैसे व्हाट्सएप मोबाइल में काम करने के लिए हमे फंक्शन देता है जिसके द्वारा हम बहुत से काम को आसानी से करते हैं उसी प्रकार व्हाट्सएप वेब हमें व्हाट्सएप से मिलते जुलते फंक्शन देता है
1.Profile: इस फंक्शन में आप अपनी प्रोफाइल इमेज को लगा सकते हैं और अपने name को बदल सकते हैं यह फंक्शन व्हाट्सएप की तरह ही है
2. Create a Room: Create a Room व्हाट्सएप वेब का new फंक्शन है यह Create a Room फंक्शन फेसबुक का फंक्शन है जो आपको फेसबुक मैसेंजर पर ले जाता है व्हाट्सएप को फेसबुक ने खरीद लिया था जिसकी वजह से मैसेज का ऑप्शन व्हाट्सएप वेब में शो करता हैं
आपको व्हाट्सएप वेब open करना है उसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करना है उसके बाद Create a Room पर क्लिक करें अब आपके सामने साइड में न्यू विंडो खुल जाएगी जिसमें cancle और click continue in messenger पर click करना है उसके बाद आपसे Continue as Your Facebooke profile का नाम जो होगा वह शो करने लगेगा इस पैर क्लिक करते ही आपको sigin के लिए पूछेगा आप अपनी facebook ID दाल कर sigin करना हैं
अगर आपके मैं यह ऑप्शन शो नहीं कर रहा है तो अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें फिर से व्हाट्सएप वेब पर जाना है तब आपको यह फंक्शन शो करने लगेगा
3. Archiv: व्हाट्सएप वेब में Chat को Hide करने के लिए Archiv फंक्शन का यूज़ करते हैं यदि आप इस Archiv function का यूज़ करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप वेब पर जाकर टॉप राइट साइड में 3 Dots पर क्लिक करने पर यह ऑप्शन आपको दिखाई देगा
4. Stared: Important मैसेज को बार-बार पढ़ने के लिए हमें Stared फंक्शन का प्रयोग करते हैं इसके द्वारा हम अपने मनपसंद मैसेजेस को Star कर सकते हैं
5. New Group: इस फंक्शन फंक्शन से आपके रिश्तेदार और फ्रेंड्स का अलग अलग ग्रुप बना सकते हैं और न्यू ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं
इसे भी ज़रूर पढ़ें: How to Increase Internet Speed in Mobile 100% Working Method
आपको यह लेख कैसा लगा WhatsApp Web क्या है कैसे प्रयोग करते हैं? हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख whatsapp web scan qr code आपको पसंद आया होगा और इसमें आपको काफी कुछ नया जानने को मिला होगा।
अगर आपके मन में इस post को लेकर कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे comment box में जाकर message कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook और Whats App आदि पे share करें अपना समय देने के लिए धन्यवाद।