हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कि Hostinger से होस्टिं कौन सी खरीदे और कहा से खरीदे अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको वेब होस्टिंग की आबश्यकता तो पड़ती ही रहती है| आज हम बात करंगे की होस्टिंगर में आपको कोन सा प्लान लेना चाहिए और उसके फयदे के बारे में बात करूँगा|


Contents
Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे
होस्टिंगर एक सबसे अच्छी और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग की सर्विसेज देता हैं| Hostinger web hosting सस्ती भी हे और अच्छी भी| Hostinger web hosting वेब साइट से आप डोमेन Name और वेब होस्टिंग और वेब साइट build कर सकते हैं| होस्टिंगर में आपको 30 Day मनी Back guarantee भी मिलती हैं|
होस्टिंग कैसे खरीदे – Hostinger Web Hosting
होस्टिंगर में होस्टिंग खरीदने के लिए कुछ steps follow करने पड़ते हैं:
Step 1: Go to official Hostinger Website
सबसे पहले आपको होस्टिंगर की ऑफिसियल वेब साइट पर जाना हैं आप इस लिंक hostinger पर click कर के होस्टिंगर की ऑफिसियल वेब साइट पर जा सकते हैं या आप गूगल पैर www.hostinger.in सर्च कर सकते हैं|
Step 2: Choose your plan
उसके बाद आप अपनी वेब साइट traffic के अनुसार अपना प्लान सेलेक्ट करें| यदि आप bigner है और एक ही वेबसाइट को होस्ट करना चाहते है तो आप इनका single वेब होस्टिंग plan खरिद सकते हैं| जो की 59 रुपए पर month पड़ता हैं|
यदि आपके पास एक से जयदा वेबसाइट को होस्ट करना चाहते ही तो आप इनका most popular प्लान या premium वेब होस्टिंग प्लान खरीद सकते हैं| जो आपको 119 रुपए पर month में पड़ता हैं| plane choose करने के बाद Add To Chart पर click करना हैं|
Step 3: Add Your Domain
plan choose करने के बाद यदि आपने पहले से ही डोमेन नाम खरीद रखा हो तो आप डोमेन नाम sift कर सकते हैं| या फिर new डोमेन नाम सर्च कर सकते हैं| यह आपको हर प्रकार के डोमेन extension मिल जायँगे। .in .com .net जो भी आपको डोमेन available हो| आपको अपने डोमेन को Search डोमेन Here Box पर सर्च करना हैं|


Step 4: Select Package Price
यहाँ पर आपको अपने plan को सेलेक्ट करना हैं की आप होस्टिंग एक month के लिए खरीद रहे हे या one ईयर या फिर 48 month के लिए| और सभी पर अलग-अलग discount ऑफर मिलता हैं| इसमें आपको दो option मिलेंगे उस पर टिक नही करना हैं|
- Daily Backup 55 RS
- Super charge cloud flare protection
उसके बाद आपको check now पर click करना हैं और याद रहे यही पर राइट साइड आपको coupon code अप्लाई करना हैं जिससे आपको 20 -30% और डिस्काउंट मिल जायेगा|
अगर आप hostinger से होस्टिंग या डोमेन buy करना चाहते हैं तो इस link पर click करें https://www.hostg.xyz/SH5qQ जिससे आपको 90% तक डिस्काउंट मिल जायेगा| जिसके साथ आपको 1 year का डोमेन नाम और SSL फ्री में मिलता है
Step 5: Signup or Login
अब आप अपने Google अकाउंट से या Facebook से login कर सकते हैं| मेरा कहना ही की आप गूगल अकाउंट से ही लॉगिन करे| Hostinger में लॉगिन करने के बाद आप New पेज पर redirect कर जायंगे|
Step 5: Choose payment method
Login करने के बाद आपको payment method सेलेक्ट करना हैं जिससे आप वेब hosting खरीदना चाहते हैं|
जैसे- UPI, Paytm, credit card, debit card, net banking and paypal.
Web Hosting क्या होता है? Hostinger Web Hosting
Website को होस्ट करने के लिए हमें होस्टिंग की जरूरत पड़ती है जहां पर हम अपने डाटा को वेब होस्टिंग पर स्टोर करके रखते हैं जैसे हमें इमेजेस, विडियो एंड फाइल्स को अपने mobile में store करने की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार एक वेबसाइट के अंदर का जो भी data एंड इनफार्मेशन ( इमेजेस, plugins, text और फाइल ) होता है उसे हम Web Hosting के सर्वर में स्टोर करके रखते हैं|
इंटरनेट पर अपना डाटा, ब्लॉग और वेबसाइट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें वेब होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि वेब होस्टिंग हमें बहुत सी प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करती है
वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है? Hostinger Web Hosting
वेब होस्टिंग मुख्य दो Type की होती है लाइनेक्स वेब होस्टिंग और विंडोज वेब होस्टिंग|
- Linux Web Hosting: Hostinger Web Hosting
लाइक वेब होस्टिंग एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ही होता है जैसे एक लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जहां पर हमें मैनुअल वर्क करना पड़ता है या कमांड के द्वारा काम करना पड़ता है लाइनेक्स वेब होस्टिंग विंडोज वेब होस्टिंग के मुताबिक काफी fast और secure होती है|
और यह काफी सस्ती होती है लाइनेक्स होस्टिंग आपको लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर मिलती है| जिसे manage करना थोड़ा मुश्किल होता है
- Windows Web Hosting: Hostinger Web Hosting
विंडोज वेब होस्टिंग को मैनेज करना बहुत आसान होता है इसमें आप कोई भी plugin और वर्डप्रेस को एक क्लिक में install कर सकते हैं विंडोज़ web hosting विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर मैनेज करने के लिए मिलती है Windows web hosting बहुत प्रकार की होती हैं| मुख्य चार प्रकार की Windows web hosting होती हैं|
- Shared Web Hosting
- Virtual Private Server
- Dedicated Hosting
- Cloud web Hosting
- Shared Web Hosting: Hostinger Web Hosting
शेयर्ड वेब होस्टिंग windows hosting का एक टाइप है जो बहुत पॉपुलर है शेयर्ड वेब होस्टिंग को ज्यादातर Bigner ब्लॉगर और जिसका छोटा मोटा बिजनेस site है वही शेयर्ड होस्टिंग को ज्यादा पसंद करते हैं शेयर वेब होस्टिंग में हम कई वेबसाइट को host कर सकते हैं यह आपके प्लान choice पर निर्भर करता है
लेकिन शेयर्ड वेब होस्टिंग के कुछ नुकसान भी हैं यदि आप bigner हैं या आपकी वेबसाइट में monthly ट्रैफिक लगभग एक लाख से 10 लाख है तब तक आप शेयर्ड होस्टिंग का आनंद ले सकते हैं और यह शेयर्ड होस्टिंग काफी सस्ती होस्टिंग होती है
अगर आपकी वेबसाइट में visiter इनक्रीस हो रहे हैं तो आपको दूसरी वेब होस्टिंग में जाना पड़ सकता है
शेयर्ड होस्टिंग फीचर्स एंड प्लान
शेयर्ड वेब होस्टिंग के प्लान बहुत सस्ते होते हैं शेर होस्टिंग का स्टार्टअप प्लान 59 रुपए पर मंथ का है इसमें केवल एक वेबसाइट को होस्ट किया जा सकता है| यदि आपके पास एक से अधिक वेबसाइट हैं या आगे चलकर कभी new वेबसाइट बनाकर उसे host करने का मन करें तो आप शेयर्ड होस्टिंगर का 119 रुपए का monthly प्लान सिलेक्ट खरीद सकते हैं


2 . Virtual Private Server: Hostinger Web Hosting
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर को हम लोग VPS होस्टिंग के नाम से ही जानते हैं यह एक प्रकार का powerfull सर्वर होता है जो आपकी वेबसाइट को होस्ट करने की facility देता है इसमें एक सर्वर को बहुत से छोटे-छोटे सर्वर में बांट दिया जाता है
VPS होस्टिंग shared hosting से दो गुना फास्ट और सिक्योर होता है यही वजह है इसके प्लान भी शेयर्ड होस्टिंग से काफी ज्यादा महंगे होते हैं Hostinger में VPS होस्टिंग का स्टार्टअप प्लान 285 पर month में पड़ता है वीपीएस होस्टिंग का मोस्ट पॉपुलर प्लान आपको 639 रुपए पर month मैं मिलता है|


3. Dedicated Hosting: Hostinger Web Hosting
डेडीकेट सर्वर एक वेबसाइट के लिए एक अलग से सर्वर को एलोकेट किया जाता है Dedicated Hosting कहलाता हैं|
डेडीकेट सर्वर एक प्रकार का आलीशान घर या कार जैसा होता है जिस पर आप का अधिकार होता है यह सर्विस आलीशान होने की वजह से यह आपको काफी मेहगा पड़ता है इसमें केवल एक ही वेबसाइट को host किया जा सकता हैं
ये सर्वर तब खरीदा जाता हे जब आपकी वेबसाइट में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता हो जैसे Amazon Flipkart, tutorial point जैसी वेबसाइट जिस पर रोजाना 10 लाख 5000000 viewer आता हो डेडीकेटेड सर्वर उन प्रोफेशनल के लिए होता है जिसकी वेबसाइट मैं मंथली ट्रैफिक वन मिलियन से 10 मिलियन तक आता है
4. Cloud Hosting: Hostinger Web Hosting
क्लाउड वेब होस्टिंग बहुत सारे सरवर का एक ग्रुप होता है इसमें बहुत सारे सरवर आपको एक ही वेब होस्टिंग में मिल जाते हैं जैसे आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर US से ट्रैफिक आता है तो क्लाउड होस्टिंग में यूएस का सर्वर अलग होगा और दूसरी वेबसाइट में इंडिया चाइना से ट्रैफिक आता है तो हम इंडिया और चाइना का अलग-अलग सरवर बना सकते हैं और इन सभी सर्वर को एक ही क्लाउड होस्टिंग के द्वारा manage किया जाता है|
इसे एक example से समझते हे जैसे आपने क्लाउड होस्टिंग में दो सर्वर बना रखे हैं इंडिया और यूएस के लिए अब यदि चाइना का कोई visiter आपकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो जो server उसके पास में होगा वह उसे एलोकेट हो जाएगा|


यह सब इंटरनेट के द्वारा होता है सभी server एक ही hosting में manage किये जाते हैं जिसे क्लाउड वेब होस्टिंग कहते हैं|
क्लाउड वेब होस्टिंग सबसे अच्छी hosting है चाहे वह bigner हो या प्रोफेशनल के लिए इसमें सभी प्रकार की services मिल जाती हैं|
क्लाउड होस्टिंग का स्टार्टअप प्लान ₹599 पर मंथ मैं स्टार्ट होता है और 1099 रुपए पर month का पड़ता हैं जो hostinger का most popular plan है
फीचर स्क्रीनशॉट
Hostinger Web Hosting के features
- Easy to use
- 30 day money back guarantee
- One click wordpress install
- Lite speed cache
- Free SSL certificate
- Easy to set up
- WordPress optimization
- 24/7/365 chat support
- User friendly control panel
- Auto installer
- Easy MYSQL database manage
- Website builder
- Free SSH access
- DNS management
- Github integration
- 99.9% UpTime Guarantee
- WordPress acceleration (LSCWP)
क्या Domain name और Hosting एक ही साइट से खरीद सकते हैं
जी हा आप Domain name और Hosting एक ही साइट से खरीद सकते हैं आपको अलग- अलग वेबसाइट से डोमेन और होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं है मेरा कहने का मतलब है कि आप Godady से डोमेन खरीद लें और उसके बाद होस्टिंग होस्टिंगर से खरीदे या इस तरह से भी कर सकते हैं कि डोमेन और होस्टिंग दोनों को एक भी वेबसाइट से खरीदे|
Is hostinger best for web hosting?
Yes हम कह सकते हैं कि होस्टिंगर की आप hosting को खरीद सकते हैं hostinger की होस्टिंग टॉप Five होस्टिंग लिस्ट में आती है
Is it safe Applying coupon code in hostinger?
Yes हम hostinger से होस्टिंग या डोमेन खरीदते समय कूपन कोड का प्रयोग कर सकते हैं यह पूरी तरह secure होता हैं मैंने इस Link प्रयोग किया है जिससे मुझे 70 % का डिस्काउंट मिला है| अगर आप hostinger से होस्टिंग या डोमेन buy करना चाहते हैं तो इस link पर click करें https://www.hostg.xyz/SH5qQ
Which is best and cheaper for domain and hosting in bluehost vs godaddy vs hostinger?
अगर हम cheap होस्टिंग और डोमेन की बात करें तो सबसे पहले जो नाम निकल कर आता है वह है Hostinger | होस्टिंगर की वेब होस्टिंग प्लान बहुत ही कम प्राइस में मिलती है जिसके साथ हमें 1 year का डोमेन नाम और फ्री में मिलता है
इसे भी ज़रूर पढ़ें: Mobile में Slow WiFi और मोबाइल डेटा को Fast कैसे करे…
आपको यह लेख कैसा लगा Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे | होस्टिंग क्या होता हैं? हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख Hostinger web hosting को पसंद आया होगा और इसमें आपको काफी कुछ नया जानने को मिला होगा।
अगर आपके मन में इस post को लेकर कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे comment box में जाकर message कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook और Whats App आदि पे share करें अपना समय देने के लिए धन्यवाद।