Contents
Cloudflare kya hai – Cloudflare क्या है
Cloudflare एक CDN कंपनी है जिसका मतलब कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (Content Delivery Network) होता है Cloudflare CDN का दुनिया भर में 153 डाटा सेंटर है जो सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है Cloudflare हमें free SSL certificate की सुविधा देता है आज Cloudflare का सबसे ज्यादा प्रयोग SSL certificate के लिए किया जाता है
यह वेबसाइट हमें SSL/TLS की सुविधा provide करता है क्लाउडफ्लेयर का Interface बहुत ही simple है Cloudflare में हम अपने unique visitor के बारे में जान सकते हैं आपने यह जाना कि Cloudflare क्या है तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं Cloudflare एक US की वेबसाइट है इसे 2009 में डिजाइन किया गया था इसका Headquarters San Francisco, California, और US है
SSL kya hai – SSL क्या है
SSL क्या होता है (SSL kya hai) SSL का फुल फॉर्म secure socket layer होता है इसे हम SSL प्रोटोकॉल के नाम के नाम से जानते हैं जिस वेबसाइट में SSL लगा होता है वह Site सिक्योर मानी जाती है वह साइट https को सपोर्ट करती है अगर आपकी वेबसाइट के आगे https लगा है तो समझ जाइए आपकी वेबसाइट में ssl का प्रयोग किया गया है


इससे हम और आसानी से समझने की कोशिश करते हैं की SSL क्या होता है यदि तो Entity के बीच में डाटा ट्रांसफर किया जाता है उस समय हमें सिक्योर कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है SSL वेब ब्राउज़र और सर्वर को सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है डाटा को सिक्योरिटी provide करने के लिए SSL का प्रयोग किया जाता है
SSL क्या होता है हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं माना एक Client है और एक Server इन दोनों को सिक्योर करने का काम SSL का होता है मतलब client और server के बीच Data और communication को सिक्योर करता है और इसका प्रयोग वेबसाइट और डाटा को सिक्योर करने में किया जाता है
यदि आप की वेबसाइट Secure है तभी आपकी site को google Rank करता है आज सभी वेबसाइट में SSL का प्रयोग किया जाता है यह हमारे Data और इंफॉर्मेशन को चोरी होने से बचाता है
SSL का प्रयोग कहां किया जाता है
SSL का प्रयोग डाटा और इंफॉर्मेशन को सिक्योर करने के लिए किया जाता है जब हम Online shopping, online payment. Online book reading और transfer money आदि चीज मैं किया जाता है जब आप अपनी information या Details को Fill करते हैं जैसे अपना Name, मोबाइल नंबर, Address, ईमेल आईडी आदि इन डिटेल को सिक्योर रखने के लिए SSL का प्रयोग किया जाता है यह हमारी Details or information को Hacker से चोरी होने से बचाता है अब आप जान गए होंगे कि SSL का प्रयोग कहां किया जाता है
Cloudflare के features
Cloudflare का प्रयोग करके हम अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन को Protect and accelerate कर सकते हैं
- Add SSL certificate
- Monitoring Unique Visitors Web Traffic
- DNS management for Domains
- Free Flexible SSL/TLS encryption mode
- Firewall Events Create a firewall rule Security DDoS protection, bot management, VPN, and more
- Increase website speed
Cloudflare से free SSL certificate कैसे खरीदे
अगर आप एक free SSL certificate खरीदना चाहते है तो Cloudflare एक अच्छा option है Cloudflare से free SSL certificate खरीदने के लिए कुछ Steps फॉलो करना है
- Create Cloudflare Account
सबसे पहले आपको cloudflare.com की ऑफिशल वेबसाइट में जाना है और अपना अकाउंट क्रिएट करना है चाइनीस पर साइन इन पर क्लिक करके आप अपना क्लाउडफ्लेयर का अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं इसमें आपको सिर्फ पीले और पासवर्ड डालना है और अकाउंट क्रिएट हो जाएगा डाउट हो जाएगा
- Add Your Website
अब आपको जिस वेबसाइट में SSL certificate लगाना है उसे ADD करना है जैसे srvshiksha.com और Add Site पर क्लिक कर देना है उसके बाद Next करने पर आपके सामने Select a Plan window ओपन होगी आपको Free Plan को select करना है और confirme plan पर क्लिक करना है Click करने पर आपका DNS जनरेट हो जाएगा उसके बाद continue पर क्लिक करना है
- Change Your NameServer
Cloudflare अपना नेमसर्वर को चेंज करने के लिए बोलेगा आपको अपने Godaddy अकाउंट में जाना है या जहाँ से आपने domain खरीद रखा हो यह आपको बताता है कि आपने डोमेन किस वेबसाइट से खरीद रखा है अब आपने नेम सर्वर को चेंज कर लेना है


- Go to Godaddy accounts and sign up
- Go to your Godaddy domain and click DNS server or manage
- Change name server Godaddy to Cloudflare
याद रहे कि NameServer1 को nameserver1 से change करना है और NameServer1 को nameserver2 से बदलना है और Save पर क्लिक कर देना है अब आपका godaddy का नेम सर्वर चेंज हो गया है अब आपको Cloudflare पर जाना है और Contnue पर क्लिक करना है कभी-कभी नेमसर्वर को अपडेट होने में 24 hours का समय लग जाता है


- Install the cloudflare plugin in WordPress
आपको अपने WordPress अकाउंट में जाना है जिस साइड के लिए आप एसएसएल सर्टिफिकेट लगाना चाहते हैं उससे लॉगिन करें आपको Plugin में जाना है और Add new Plugin करना है सर्च बॉक्स में Flexible SSL सर्च करना है आपके सामने क्लाउडफ्लेयर फ्लैक्सिबल SSL का plugin दिखाई देगा install करने के बाद Activate करना है
- Activate Always use https
अब आपको Cloudflare की वेबसाइट पर जाना है आपके पास एक ईमेल वेरिफिकेशन के लिए आया होगा उस पर क्लिक करने पर आप क्लाउडफ्लेयर की वेबसाइट पर Redirect हो जाएंगे और आपके डोमेन का Status show करने लगेगा कि ssl certificate एक्टिवेट हुआ या नहीं अगर ssl certificate एक्टिवेट हो गया होगा तो Ggreen tic दिखाई देगा


आपको अब SSL/TLS ऑप्शन पर जाना है और Always use https पर क्लिक कर देना है
- Create Page Rules
इसमें अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है जिसमें SSL certificate एक्टिवेट करना चाहते हैं इसे इस तरह से डालना है https://srvshiksha.com/* और नीचे ऑप्शन में Always use https को सिलेक्ट करना है उसके बाद Save and Diploy पर क्लिक करना कर देना है


आपकी website में SSL certificate एक्टिवेट हो जाएगा आप रिफ्रेश करके देख सकते हैं की साइट यूआरएल के आगे एचटीटीपीएस आ रहा है या नहीं मतलब आपकी साइड का SSL certificate एक्टिवेट हुआ है या नहीं यदि अभी भी आपकी वेबसाइट में एसएसएल सर्टिफ़िकेट ऐड नहीं हुआ है तो आपको 24 घंटों के लिए इंतजार करना है और आपकी साइड में एसएस एल सर्टिफिकेट एक्टिवेट हो जाएगा
इसी तरह आप एक से ज्यादा वेबसाइट में फ्री एसएस एल सर्टिफ़िकेट लगा सकते हैं यदि आपके पास एक से ज्यादा वेबसाइट है और उनमें SSL certificate का प्रयोग करना चाह रहे हैं तो आप इसी तरह से क्लाउडफ्लेयर में अपने दूसरी वेबसाइट को जोड़ सकते हैं
Why is Cloudflare used?
Cloudflare का यूज हम free ssl certificate को खरीदने के लिए यूज करते हैं क्योंकि क्लाउडफ्लेयर वेबसाइट हमें 1 Year के लिए free ssl certificate की सर्विस देता है Cloudflare का यूज़ हम वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए करते हैं Cloudflare वेबसाइट कि सिक्योरिटी सबसे अच्छी है यही कारण है कि गूगल Cloudflare पर ट्रस्ट करता है क्योंकि इसका DA अदर वेबसाइट से बहुत हाई है
SSL certificate kya hai – SSL certificate क्या है
SSL एक Encryption प्रोटोकोल होता है इसका प्रयोग वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए किया जाता है आज सभी वेबसाइट SSL certificate का यूज करती है बिना SSL certificate के वेबसाइट सिक्योर नहीं मानी जाती है इसे गूगल ने सभी वेबसाइट के लिए SSL certificate को Allow कर दिया गया है बिना SSL certificate की वेबसाइट Rank नहीं हो पाती है और कई बार पेज Error दिखाई पड़ती है
SSL certificate मैं client और server के बीच का कनेक्शन सिक्योर होता है बिना SSL certificate की वेबसाइट कुछ इस तरह दिखाई पड़ती है http://srvshiksha.com और जिसमें SSL certificate का प्रयोग किया जाता है वह Website कुछ इस प्रकार दिखाई पड़ती है https://srvshiksha.com/ उन वेबसाइट के आगे का URL एचटीटीपीएस दिखाई देता है
जिसे सिक्योर प्रोटोकॉल बोला जाता है जिसे हम HTTPS के नाम से जानते हैं SSL certificate का प्रयोग करने से हमारा Data Encrypt हो जाता है जिसे आसानी से पढ़ना और समझना मुश्किल होता है और इसे Hack करना भी काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें Cryptograpgy का प्रयोग किया जाता है और इसमें बहुत सारे Algorithms और Key का प्रयोग किया जाता है कि हमारा डाटा इंटरनेट पर Secure रह सके है
Get free SSL certificate
अगर आप free ssl certificate की तलाश कर रहे हैं या Blogger से WordPress में जाना चाहते हैं और और ssl certificate में पैसा मैं खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो आप free ssl certificate का प्रयोग कर सकते हैं
बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो आपको free ssl certificate देती हैं उनमें से सबसे पॉपुलर वेबसाइट है Cloudflare. Cloudflare से आप free में ssl certificate को खरीद सकते हैं और यह साइड काफी पॉपुलर है आप Cloudflare से free ssl certificate खरीद सकते वह भी 1 साल के लिए हैं गूगल भी Cloudflare पर Trust करता है क्योंकि इसका DA 100 है और यह सिक्योरिटी के मामले में नंबर वन वेबसाइट है
Top 5 free ssl certificate देने वाली वेबसाइट
अगर आप free SSL certificate खरीदना चाहते है तो आप इन top 5 free SSL certificate देने वाली वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं:
SSL certificate के फायदे
SSL certificate के फायदे बहुत से हैं आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं SSL certificate के क्या फायदे हैं
- SSL certificate का प्रयोग करने से हमारी वेबसाइट सिक्योर हो जाती है
- SSL certificate हमें डाटा Encryption की सर्विस देता है
- SSL certificate हमारे Data और information को Hacker से बचाता है
- SSL का प्रयोग करके हम अपने डेटा और इंफॉर्मेशन को सिक्योर कर सकते हैं
- SSL certificate वाली वेबसाइट गूगल में जल्दी से रैंक करते हैं
- SSL वाली वेबसाइट Secure मानी जाती है और इन वेबसाइट पर लोग ट्रस्ट करते हैं
- SSL certificate से हमारा डाटा Secue और Private रहता है
- SSL को हम एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल से नाम से भी जानते हैं
- SSL certificate में HTTPs प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है
- SSL certificate server और client communication को protect करता है
- free SSL certificate को use करते हैं
Cloudflare ssl certificate price
वैसे तो Cloudflare से आप free SSL certificate को खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप एक्स्ट्रा ssl certificate की सर्विस लेना चाहते हैं तो आप क्लाउडफ्लेयर से ssl certificate को खरीद सकते हैं इसके ssl certificate के प्लान दूसरी वेबसाइट से काफी कम है और इस वेबसाइट से आप ssl certificate लेते हैं तो वह काफी सिक्योर होता है और वह बहुत जल्दी से रैंक करता है Cloudflare की सिक्योरिटी बहुत अच्छी है क्लाउडफ्लेयर का Pro Cloudflare ssl certificate price $20 / mo का है और इसका Business Cloudflare ssl certificate price $200 / mo का पड़ता है


मेरा मानना है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिला होगा कि क्लाउडफ्लेयर से free SSL certificate कैसे खरीदते हैं और कैसे कनेक्ट करते हैं SSL certificate क्या होता है और Cloudflare क्या है
इसे भी ज़रूर पढ़ें: HeroHosty से होस्टिंग कैसे खरीदे – Best best cheap hosting in india
आपको यह लेख कैसा लगा Cloudflare free SSL certificate कैसे ख़रीदे – Free SSL certificate WordPress? हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और इसमें आपको काफी कुछ नया जानने को मिला होगा।
अगर आपके मन में इस post को लेकर कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे comment box में जाकर message कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook और Whats App आदि पे share करें अपना समय देने के लिए धन्यवाद।