हेल्लो दोस्तों अज के इस पोस्ट में हम जाने की Add multiple domains in one hosting यदि आपके पास एक Hosting है और उसमे आप multiple domain या multiple website को connect करना चाहते हैं। और wordpress को install करके अपनी website को manage करना चाहते हैं तो इसे पूरा पड़े।
दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी वेब hosting में जाना है login करने के बाद आपको अपना plan check करना है की जो अपने वेब hosting plan ख़रीदा है। उसमे आपको multiple domain को add करने की सुविधा मिलती है या नहीं।
यदि अपने GoDaddy से डोमेन ख़रीदा हैं उसे hostinger से connect करना चाहते हैं। और कैसे अपनी वेबसाइट को होस्ट करे यह domain To hosting connecting process सभी में एक जेसी ही होती है बस थोडा से अंतर हो सकता है कोई सा डोमेन वेबसाइट हो या कोई सा hosting हो सभी में यही तरीका कम करता है।
Contents
Web Hosting क्या होता है?
Website को होस्ट करने के लिए हमें होस्टिंग की जरूरत पड़ती है जहां पर हम अपने डाटा को वेब होस्टिंग पर स्टोर करके रखते हैं। जैसे हमें इमेजेस, वीडियो and फाइल को अपने mobile में store करने की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार एक वेबसाइट के अंदर का जो भी data एंड इनफार्मेशन ( इमेजेस, plugins, text एंड फाइल ) होता है उसे हम Web Hosting के सर्वर में स्टोर करके रखते हैं।
इंटरनेट पर अपना डाटा, ब्लॉग और वेबसाइट को सुरक्षित रखना चाहते हैं। तो हमें वेब होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि वेब होस्टिंग हमें बहुत सी प्रकार की सर्विस provide करती है।
How to Add multiple domains in one hosting
Domain को Hosting से connect करने के लिय आपको कुछ steps फॉलो करने हैं।
Step 1. Login
अब आपको डोमेन वेबसाइट और अपनी hosting site open करनी हैं जैसे में GoDaddy डोमेन वेबसाइट और अपनी hostinger को open करना हैं दोनों को open करने के बाद loging करना हैं।


Step 2. Open Your hosting Accounts details
अब आपको अपनी hostinger hosting में जाना हैं और hosting Tab पर click करना है जैसे आप hosting Tab पर click करते ही manage पर click करना है। उसके बाद Accounts में details option पर click करना हैं। जैसे आप details पर click करते है आपके सामने न्यू nameservers विंडो open होगी उसमे आपके दो nameservers शो करेंगे।


Step 3. Go To GoDaddy site
इन दोनों नाम server को एक-एक कर के GoDaddy के nameservers में डालना हैं अब आपको GoDaddy पर जाना है। और products पर click करना हैं या जो आप domain को add करना चाहते है उसके सामने DNS पर click करना हैं।


स्क्रोल करने पर आपको manage DNS या nameservers change करने का option मिलेगा उस पर click करे उसके बाद आपको दो option दिखाई देंगे Choose your nameservers में आपको I’ll use my own nameservers select करना हैं।
Step 4. Copy Paste NameServer
अब आपको hostinger से nameservers को एक- एक करके add करना है याद रहे की आपको name server 1 में name server 1 को डालना हैं। और name server 2 में name server 2 को डालना है और save कर देना है।


कभी-कभी name server को update होने में थोडा टाइम लग सकता हैं maximum टाइम 24 hours के अंदर आपका name server update हो जयेग। update होने पर आपको mail अयेग कि अपका name server update हो गया है।
name server को change करने के बाद अपका DNS GoDaddy manage नहीं करेगा अब hostinger अपके DNS को manage करेगा ।
Step 5. Add Website in hostinger
अब हमे hostinger पर जाना हैं (hpanel.hostinger.com/hosting) और Add Website पर click करना हैं। अब आपसे domain माँगेगा जो आपको domain को add करना है वह domain डाल दे और password set करना है directory के लिय ये password डाला जाता है। दोनों चीज डालने की बाद Add button पर click करे


आपकी website susccifully add हो जाएगी अब आपको back जाना है और refresh करना आप देंगे कि जो अपने न्यू domain add किया है। वह शो करने लगेगा इसके बाद जो domain अभी अपने add किया हैं उसके आगे manage पर click करना है।
आपका domain नाम susccifully add हो गया है अब आप WordPress को install कर सकते हैं।
How to install multiple WordPress in one hosting
WordPress को install करने के लिय आपको hostinger पर website के अंदर Auto Installer के option पर जाना हैं आपको जिस domain में wordpress को install करना है। उसके सामने wordpress पर click करे और जैसे आप wordpress पर click करते हैं उसके बाद WordPress के version को select करना हैं। version में आपको WordPress latest version select करना हैं और domain नाम select करना हैं जिस पर wordpress को install करना है।


उसके बाद आपको username और password डालना है जिसे आपको WordPress में login करना है आप एक अच्छा और strong पासवर्ड चुनना है। ईमेल और website Title डाल कर Update only to minor version को select करना हैं और install button पर click कर देना हैं।
थोडा सा टाइम लेने के बाद आपके domain पर wordpress install हो जाएगी अपने domain के सामने wordpress पर click करते की आपके सामने न्यू windows open होगी जिसमे आपको username और password डालना है और login कर लेना है।
How to manage multiple domains in one hosting
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एक होस्टिंग में मल्टीपल डॉर्मेंट को ऐड कर लिया है लेकिन वह है वेबसाइट कैसे ओपन होगी जिसे हम open करना चाहते हैं।
दोस्तों आपको जिस डोमेन वेबसाइट को ओपन करना है आपको बस उसका यूजर नेम और पासवर्ड डालना है इस तरह से आप multiple domain को एक ही hosting में manage कर सकते हैं जब भी आपको एक domain से दुसरे domain पर जाना हो तो आपको उसका domain के बाद /wp-admin लगाना है।
जैसे wikipedia.org/wp-admin
इसे भी ज़रूर पढ़ें:
आपको यह लेख कैसा लगा Add multiple domains in one hosting? हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख Add multiple domains in one hosting? आपको पसंद आया होगा और इसमें आपको काफी कुछ नया जानने को मिला होगा।
अगर आपके मन में इस post को लेकर कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे comment box में जाकर message कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को Social Media Sites जैसे Facebook और Whats App आदि पे share करें अपना समय देने के लिए धन्यवाद।